आयुष्मान योजना के तहत सभी अस्पतालों का भुगतान एक सप्ताह के अंदर किया जाएगा-सीएम
अटल आयुष्मान योजना के 3 साल पूरे होने पर आयोजित ‘आयुष्मान भारत आरोग्य मंथन’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा कि करोड़ों परिवारों को दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, आयुष्मान योजना से स्वास्थ्य रक्षा कवच मिला है। सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं के तहत आम जनता को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराये गये हैं, जिसका लाभ समाज के प्रत्येक वर्ग को मिल रहा है। राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। पिछले चार सालों में राज्य में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनेक कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा है कि अटल आयुष्मान योजना के अंतर्गत लगभग अब तक साढ़े तीन लाख लोगों को इस योजना का लाभ मिल चुका है, जोकि वास्तव में कीर्तिमान है। इस योजना में सरकार के 460 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं। सीएम धामी ने कहा कि बेसहारा लोगों को अटल आयुष्मान योजना ने सहारा देने का काम किया है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश के अटल आयुष्मान के अंतर्गत आने वाले हॉस्पिटलों का भुगतान 1 सप्ताह के अंदर कर दिया जाएगा। अटल आयुष्मान कार्ड बनाने में पहले शुल्क लिया जाता था, लेकिन अब शुल्क नहीं लिया जाएगा। यह शुल्क सरकार के द्वारा वहन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। और देश नई-नई बुलंदियों को छू रहा है