बैटरी चोर गिरोह का खुलासा 16 बैटरी के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
लालकुआं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सड़कों के किनारे लगाए गए सरकारी सोलर लाइट पैनल के लगातार हो रही बैटरी चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से चुराए गए 16 बैटरी बरामद किए हैं, बरामद किए गए बैटरी की कीमत करीब ढाई लाख से ऊपर की बताई जा रही है पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से चोरी के औजार और एक साइकिल भी बरामद किया है, पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पराशर ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि लालकुआं नगर पंचायत क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में लगी सरकारी सोलर पैनल की बैटरी की लगातार चोरी की शिकायत मिल रही थी जिसके बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर 30 सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद दो चोरों को गिरफ्तार किया गया है पकड़े चोरों का नाम प्रकाश सुयालऔर सेवाराम है जो लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले हैं, आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।