भाजपा चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी अपनी टीम के साथ दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर
भाजपा चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी अपनी टीम के साथ दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर है। जहां प्रवास के दूसरे दिन भाजपा मुख्यालय में चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष, मुख्यमंत्री समेत वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। बैठकों को लेकर चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी का कहना है कि बीजेपी चुनाव को लेकर गंभीरता से काम कर रही है। साथ ही कैसे हम अपने कार्यकर्ताओ को और मजबूत कर सकते है। इसको लेकर लगातार बैठके आयोजित की जा रही है। वहीं दिसंबर के पहले हफ्ते में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी उत्तराखंड दौरा प्रस्तावित हो गया है, तो उसकी भी तैयारी को लेकर चर्चा की गई है।