भाजपा मुख्यालय पर बैठकों का दौर जारी
भाजपा मुख्यालय पर आज चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी पार्टी के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक ले रहे हैं हालांकि बैठक में उम्मीद के मुताबिक बहुत कम जनप्रतिनिधि पहुंचे हैं।
बीजेपी ने अपने 2022 विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया है और अब लगातार भाजपा एक्टिव मोड में दिखाई दे रही है। जिसके चलते कल उत्तराखंड दौरे पर आए भाजपा के चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी सह प्रभारी लॉकेट चटर्जी, सरदार आर पी सिंह , व प्रदेश प्रभारी दुष्यन्त गौतम लगातार पार्टी के लोगों के साथ बैठक ले रहे हैं। कल जहां दायित्व धारियों के साथ चुनाव प्रभारी ने बैठक की तो वही आज प्रदेश कार्यालय पर सभी जनप्रतिनिधियों को बुलाया गया है। इन जनप्रतिनिधियों में मेयर, नगर पंचायत नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष जिला पंचायत अध्यक्षो को बुलाया गया है लेकिन बैठक में केवल 30 फ़ीसदी लोग ही पहुंचे हैं।
बैठक शुरू होने से पहले चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने बताया कि आज दिन भर बैठके चलेगी सबसे पहले जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक होगी और उसके बाद चुनाव संचालन समिति की बैठक होगी और डर टोली बैठक की जाएगी जिसमें आगामी चुनाव की रणनीति के साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे को लेकर भी विधिवत चर्चा होगी। इसके साथ ही जोशी ने कहा हम केंद्र सरकार व राज्य सरकार के विकास कार्यो को जनता के बीच ले कर जायेगे उसके आधार पर इसबार 60 पर का लक्ष्य पूरा करेंगे
वंही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया आज पूरे दिन बैठकों का दौर जारी रहेगा आज के बाद हम पूरी तरह से चुनावी मूड में आजायेंगे आज चुना संचालन समिति के बैठक में सभी को अपने दायित्व सौप दिए जाएंगे उसके बाद सोशल मीडिया वाले सोशल मीडिया पर एक्टिव रहेंगे और प्रिंट मीडिया वाले प्रिंट मीडिया का कार्य देखेगे और प्रचार प्रसार वाहन रैली , राष्ट्रीय नेताओ के कार्यक्रमों आदि की व्यवस्था की जिम्मेदारी सौप दी जाएगी आज से हमारी चुनाव संचालन समिति एक्टिव मूड में दिखाई देगी।