BRO ने उत्तराखंड में ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर खोला पहला कैफे
सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने उत्तराखंड में ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर तीर्थयात्रियों के लिए एक कैफे खोला है। यह देशभर में 75 कैफे खोले जाने की शुरुआत है। बीआरओ के 64वें स्थापना दिवस पर रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने वर्चुअली कैफे का उद्घाटन किया।
तीर्थयात्रियों को जलपान और अल्पविराम की मिलेगी सुविधा
पांडुकेश्वर में खोले गए बीआरओ कैफे में बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों को जलपान और अल्पविराम की सुविधा मिलेगी।
बीआरओ के कमांडर कर्नल अंकुर महाजन ने कहा कि बीआरओ भी अब अतिथि देवो भव: के सिद्धांत पर आगे बढ़ रहा है। इस योजना से आसपास के स्थानीय लोग को भी रोजगार से जोड़ा जाएगा।
बीआरओ का यह देश में पहला कैफे
खासतौर पर पूर्व बीआरओ सैनिकों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। बीआरओ का यह देश में पहला कैफे है। देश में जहां भी बीआरओ की सड़कें हैं, उनके किनारे 75 जगहों पर कैफे खोले जाएंगे। बीआरओ कर्मयोगियों की ओर से संचालित कैफे में भोजन, पार्किंग, ईंधन आदि की व्यवस्था होगी।
परोसे जाएंगे दक्षिण व उत्तर भारतीय व्यंजन
वहीं कैफे में एटीएम और सोविनियर शाप के साथ ही नर्सिंग असिस्टेंट के माध्यम से मेडिकल सुविधा भी मिलेगी। कैफे में दक्षिण व उत्तर भारतीय व्यंजन परोसे जाएंगे। इस दौरान बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार, बीआरओ की मेजर आईना सहित अन्य लोग मौजूद रहे।