राजधानी देहरादून में लगा स्वरोजगार मेला मुख्यमंत्री ने किया शुभारम्भ
राजधानी देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मेगा स्वरोजगार शिविर का शुभांरभ किया है। सुबह 10 बजे से 05 बजे तक आयोजित मेले में स्वरोजगार से जुड़े सभी विभागों के स्टॉल लगाए गए है। जिनका खुद मुख्यमंत्री धामी ने निरीक्षण भी किया है। वहीं कुछ महिला उद्यमियों ने भी स्वरोजगार मेले में अपने स्टॉल के माध्यम से सरकार की तरफ से किए जा रहे काम को दिखाने का प्रयास किया। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरकारी योजनाओ के माध्यम से स्वरोजगार करने वाले लोगो को सम्मानित भी किया है। जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि स्वरोजगार की दिशा में कई सरकारी योजनाओ का संचालन किया जा रहा है। जिसकी जानकारी स्वरोजगार मेले के माध्यम से ली जा सकती है और इसका फायदा उठाया खुद को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है। वहीं सरकारी योजनाओ के माध्यम से स्वरोजगार करने वाली महिला उद्यमी भी योजनाओ को लेकर उत्साहित नजर आई।