CM धामी के नक्शे कदम पर चले गुजरात के CM,
गुजरात में भाजपा हमेशा से वर्चस्व में रही है मगर चुनावों में कब क्या हो जाए और किसकी नैया डूब जाए यह कोई नहीं बता सकता। गुजरात में भाजपा अब ठीक वही रणनीति अपना रही है जिसको अपना कर सीएम धामी ने उत्तराखंड में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। जी हां, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा चुनाव से ऐनवक्त पहले राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) लागू करने को लेकर जो दांव चला था, अब ठीक उसी राह पर गुजरात की पटेल सरकार भी चल पड़ी है। उत्तराखंड के बाद गुजरात दूसरा ऐसा राज्य हो सकता है जो भविष्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करेगा। चुनावों से ठीक पहले इसको लागू करने से भाजपा सरकार का वोट बैंक बढ़ सकता है। यह रणनीति इससे पहले उत्तराखंड में हुए चुनावों में इस्तेमाल की गई थी। भाजपा ने उत्तराखंड में चुनावों से ठीक पहले यह बड़ा दांव खेलकर चुनावों का रुख ही मोड़ दिया था। विधानसभा चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले दिसंबर, 21 में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने का ऐलान किया था।