Dehradun: नाबालिग के अपहरण का आरोपी गिरफ्तार
करीब ढाई माह पहले नाबालिग का अपहरण कर ले गए आरोपी युवक को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के कब्जे से नाबालिग को मुक्त करा परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
एसओ नेहरू कॉलोनी लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि गत पांच मई को एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग बेटी के गायब होने की सूचना दी थी। इस पर पुलिस ने जांच की तो पता चला कि हिमांशु निवासी नंद ग्राम गाजियाबाद उसे अपने साथ ले गया है। पुलिस ने उसकी तलाश करते हुए आरोपी को नंद ग्राम से गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता ने बताया है कि हिमांशु ने उसके साथ दुष्कर्म भी किया है। इस आधार पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धाराएं भी मुकदमे में जोड़ी गई हैं। आरोपी को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।