Dehradun News: रक्षामंत्री आज शहर में, दो घंटे डायवर्ट रहेंगे कई रूट
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज (सोमवार) देहरादून आ रहे हैं। इसके लिए यातायात पुलिस ने कुछ रूट को डायवर्ट और प्रतिबंधित किया है। इन मार्गों पर ये व्यवस्था दो घंटे शाम साढ़े तीन बजे से साढ़े पांच बजे तक रहेगी।
एसपी ट्रैफिक ने बताया कि हाथीबड़कला मार्ग, कैंट रोड, जीएमएस रोड, आईएसबीटी मार्ग और सेंट ज्यूड्स चौक इस डायवर्जन में शामिल किए गए हैं। इन रूट से होकर रक्षामंत्री का काफिला गुजरेगा। काफिला गुजरने के आधे घंटे पहले इन मार्ग पर यातायात प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। रूट के सभी ट्रैफिक को दूसरे मार्ग से भेजा जाएगा। इसके अलावा हैलीपैड के आसपास के मार्गों पर पूरे समय के लिए डायवर्जन व्यवस्था लागू रहेगी। आईएसबीटी मार्ग को काफिला गुजरने के 10 मिनट पहले बंद कर दिया जाएगा। काफिला गुजरने के बाद यातायात को सामान्य कर दिया जाएगा।