उत्तराखंड

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत राजनीति से ले सन्यास …..सुबोध उनियाल

उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री और शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की ओर से लगाए गए गंभीर आरोपों का जवाब देते हुए पलटवार किया है कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के मुताबिक हरीश रावत ने बयान जारी कर कहा था कि उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार ने अपने शासनकाल में 32 सो लोगों को भी रोजगार नहीं दिया है और अगर 32 सौ लोगों को रोजगार दिया होगा तो वह राजनीति से सन्यास लेने को तैयार हो जाएंगे इस बयान के बाद उत्तराखंड सरकार की ओर से बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने प्रदेश में अब तक बीजेपी सरकार की ओर से 7000 पदों पर भर्तियां की गई है इन आंकड़ों को मीडिया के समक्ष रखा गया और साथ ही साथ कैबिनेट मंत्री की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत से राजनीति से सन्यास लेने की बात कही गई है।

 

वही खनन को लेकर लगाए गए कांग्रेस के आरोपों पर जवाब देते हुए उत्तराखंड सरकार के शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कहा हरीश रावत सरकार के समय 157 खनन के पटटो को आवंटित किया गया था लेकिन वर्तमान में धामी सरकार ने महज 60 पटटो का ही नवीनीकरण किया है इतना ही नहीं कैबिनेट मंत्री ने कांग्रेस के नेताओं की ओर से लगाए गए आरोपों पर तथ्यों के साथ आरोप लगाने की नसीहत भी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *