सरकार की उपलब्धिया गिनवाने में जुटी बीजेपी
उत्तराखंड में 2022 का चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टियों में हलचल शुरू हो चुकी है वहीं बीजेपी के कार्यकर्ता भी अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाने में जुड़ चुके हैं आज बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए उत्तराखंड सरकार की उपलब्धियां गिनवाई उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने अपने हर वायदे को पूरा करने का प्रयास किया है चाहे वो शिक्षा का क्षेत्र हो चाहे वह रोजगार का क्षेत्र हो हम सभी में सफल रहे हैं और हम सब का सौभाग्य है कि वैक्सीनेशन में हम बहुत तेजी से आगे बढ़ रहे हैं और दिसंबर माह तक हमें आशा और उम्मीद है कि उत्तराखंड में सभी लोगों को वेक्सीन लग जाएगी और साथ ही साथ हमारे प्रतिपक्ष के लोग जो भारतीय जनता पार्टी की सरकार के कार्यों को नहीं देख पा रहे हैं उन पर भी कटाक्ष करते हुए कहा की 2013 से लेकर 2017 तक कांग्रेस की सरकार उत्तराखंड में रही है उसका बजट देखेंगे और इस सरकार का बजट देखेंगे तो कांग्रेस के साथियों की भी आंखें खुल जाएंगी