उत्तराखंडदुर्घटनादेहरादून

Haldwani में हादसे में घायल हुए प्रयागराज के पर्यटक… Dial 112 से ले गए अस्‍पताल

नैनीताल रोड स्थित प्रतिष्ठित अस्पताल में प्रयागराज के दो पर्यटकों ने मनमानी का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि दो कारों की भिडंत में उन्हें मामूली चोट आई। डायल 112 ने उन्हें सरकारी अस्पताल ले जाने के बजाय निजी अस्पताल में पहुंचा दिया।

वह कार से उतरकर खुद चलकर अस्पताल में पहुंचे। डाक्टर के इंजेक्शन लगाते ही बेहोश हो गए। उन्हें तड़के होश आया। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने दोनों के उपचार का 66 हजार रुपये का बिल थमा दिया।

बुधवार देर शाम लामाचौड़ क्षेत्र में दो कारों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई थी। इसमें कार सवार उत्तर प्रदेश के प्रयागराज निवासी पांच पर्यटक व रामपुर निवासी चार युवक-युवतियां घायल हो गए थे। पुलिस के अनुसार, प्रयागराज निवासी पांच युवक अपनी कार से लामाचौड़ के रास्ते प्रयागराज लौट रहे थे।

वहीं, रामपुर के शाहबाद निवासी दो युवक और दो युवती नैनीताल से घूमकर हल्द्वानी लौटे थे। इसी बीच वन चौकी के पास दोनों कारें भिड़ गईं। सभी को मामूली चोटें आईं। हादसे में घायल हुए प्रयागराज के पर्यटक अनुपम मिश्रा व विशेष तिवारी ने बताया कि उन्हें मामूली चोट थी।

पुलिस ने प्राथमिक उपचार के लिए नैनीताल रोड स्थित निजी अस्पताल में पहुंचाया। आरोप है कि दोनों को डाक्टर ने बेहोशी का इंजेक्शन लगा दिया। सुबह होश आया तो उन्होंने स्वयं को बेड पर पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *