हमलावर हुई कांग्रेस
विधानसभा का शीतकालीन सत्र देहरादून में आयोजित करने की घोषणा के बाद इस मामले में राजनीति तेज हो गई है। नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि उनकी इस मसले पर सरकार से कोई बात नहीं हुई।
उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र देहरादून में आयोजित करने की घोषणा के बाद इस मामले में राजनीति तेज हो गई है। नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि उनकी इस मसले पर सरकार से कोई बात नहीं हुई। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से उनकी अनौपचारिक बातचीत जरूर हुई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि सरकार ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाया है तो वहां ग्रीष्मकालीन सत्र क्यों आयोजित नहीं किया गया। अब शीतकालीन सत्र करा रहे हैं तो राजधानी वहां से संचालित क्यों नहीं हो रही है।
प्रदेश सरकार ने पहले 29 व 30 नवंबर को गैरसैंण में सत्र आयोजित करने का निर्णय लिया था। इसके बाद अब सरकार ने नौ व 10 दिसंबर को देहरादून में विधानसभा सत्र कराने का निर्णय लिया है। कांग्रेस गैरसैंण के स्थान पर देहरादून में सत्र आयोजित करने के निर्णय को लेकर सरकार पर हमलावर है। गौरतलब है कि हाल ही में सत्र के आयोजन के संबंध में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा था कि उनकी नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और संसदीय कार्य मंत्री बंशीधर भगत से चर्चा हुई है।