१४ जनवरी को परदेस की सड़को पर नहीं दौड़ेंगे ऑटो रिक्सा
उत्तराखंड ऑटो रिक्सा अध्यक्ष विनय सास्वत ने कहा की प्रदेश सरकार की और सी एन जी व एल पी जी परमिटों का बिरोध किया जाएगा सरकार वर्तमान में चल रहे ऑटो विक्रम के परमिट को रिप्लेस करे इसी के साथ उन्होंने कहा की १४ जनवरी को पूरे प्रदेश में ऑटो रिक्सा संचालन बंद किया जाएगा हरिद्वार रोड के एक होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में उत्तराखण्ड ऑटो रिक्सा महासंघ के अध्यक्ष ने कहा की वर्तमान में करीब ६०० रिक्सा २०० ई कार्ड व करीब दो हजार ऑटो विक्रम संचालित हो रहे है उन्होंने बताया की यदि ओपन पालिसी के तहत सहर में सी एन जी एल पी जी को परमिट दी जाती है तो इससे डीजल पेट्रोल से चल रहे ऑटो विक्रम जैसे चालकों के सामने भुकमरी की समस्या आ जायेगी उन्होंने कहा की प्रदेश को चाहिए की वर्तमान में जो ऑटो विक्रम संचालित हो रहे है उनके परमिट को रिप्लेस कर दिया जाएगा