इसमें उनके साथ पाडला पोस्ट नया गांव बहादुर नगर ठाकुरद्वारा मुरादाबाद यूपी निवासी महिला भी शामिल है। मामले में पुलिस ने तीनों संचालकों समेत युवती के साथ पकड़े युवक जसपुर निवासी शादाब पुत्र हामिद अली पर भी मुकदमा दर्ज किया है।

उधर, युवती की काउंसलिंग कर उसे स्वजन को सौंप दिया गया। इस मौके पर टांडा पुलिस चौकी प्रभारी मनोज जोशी, कांस्टेबल दिनेश त्यागी आदि उपस्थित रहे।