किडनी कांड का खुलासा
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पत्रकारों को संबोधित करते हुए एसएसपी डीआईजी जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खंडूरी ने बताया कि 4 वर्ष पूर्व देहरादून जनपद में हुए किडनी कांड को लेकर पुलिस भी काफी समय से इस अभियुक्त की तलाश में थी सप्तरी से हरिद्वार पुलिस चौकी के पास चेकिंग के दौरान 5 लोगों को पकड़ा गया उक्त सूचना पर थाना डोईवाला जनपद देहरादून में मुकदमा दर्ज किया गया था मानव अंगों का प्रत्यारोपण अधिनियम 1994 बनाम डॉ अमित राव डॉ सुषमा दास डॉक्टर संजय दास डॉक्टर अक्षय राऊत जावेद खान आदि पंजीकृत किया गया था घटना में शामिल अपनी समस्त टीम का नाम अमित डॉक्टर जीवन नर्स सरला सेमवाल को पंचकूला हरियाणा से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे 33,000 लाख रुपए नकद एक मर्सिडीज बेंज एक बीएमडब्ल्यू कार बरामद हुई डॉ अमित राऊत ने बताया की उसका बेटा डॉक्टर अक्षय राऊत भी घटना करके उनके साथ ही भागा था जिसको नगद धनराशि के साथ चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया गया है