मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया ‘अपणी सरकार एवं उन्नति पोर्टल’ का उद्दघाटन
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज राजधानी देहरादून में ‘अपणी सरकार एवं उन्नति पोर्टल’ का उद्दघाटन किया। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आजादी के 75वें साल में 75 सेवाओं को इससे जोड़ा गया है। योजनाओं के ऑनलाइन होने से सीएम से लेकर मुख्य सचिव तक इस पर सभी की निगरानी रहेगी।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सर्वे चौक स्थित आइटीडीए सभागार में पोर्टल को लांच किया। सीएम ने कई जिलों के लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की।
आपको बता दें कि उत्तराखण्ड में सरकारी योजनाओं की निगरानी के लिए इंफार्मेशन डेवलपमेंट एजेंसी आइटीडीए ने उन्नति पोर्टल को तैयार किया है। इस पोर्टल की लॉन्चिंग के बाद लाभार्थियों को अब घर बैठे तमाम सुविधाएं मिलेगी। चाहे निवास प्रमाण पत्र बनवाना हो, आय प्रमाण पत्र बनवाना हो या फिर जाति प्रमाण पत्र सभी को तय अवधि के अन्दर सेवाएं मिल सकेगी। आनलाइन आवेदन होने से दुरस्त क्ष्रेत्र के लोगों को काफी लाभ मिलेगा और लोगों को विभिन्न प्रमाणपत्रों के लिए तहसील अथवा अन्य कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
वंही आइटीडीए के एमडी डॉ आशीष श्रीवास्तव ने पोर्टल के सम्बन्ध में विधिवत जानकारी देते हुए बताया पहले आम आदमी को विभन्न तरह के सर्टिफिकेट के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे जिसे समाप्त करते हुए आमजन की सुविधाओं के लिए आज से ऑन लाईन पोर्टल आपणि सरकार या उद्घाटन किया गया है इससे जन्म प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र, जाती प्रमाणपत्र, समेत 75 सेवाओ को जोड़ा गया है भविष्य में इसे बढ़कर 250 सेवाओ को जोड़ा जाएगा इस पोर्टल पर अपना एकाउंट बनाकर कोई भी अपने प्रमाणपत्र सुरक्षित रख सकता है और सरकारी नोकरी लगने पर सरकार के द्वारा भी उनकी आसानी से जाँच कर सकेगी , साथ ही एम डी श्रीवास्तव ने बताया इस पोर्टल के साथ ही उन्नति पोर्टल की भी सुरूआत की है जिसमे सरकार की सभी योजनाओं के बारे में जानकारी मिल सकेगी।