नालायको के हाथ में इन बेवकूफों के हाथ मे उत्तराखंड को सौंप दिया……कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत
अक्सर अपने बयानों के लिए विवादों में रहने वाले कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के बोल एक बार फिर से विवादित हो गए हैं। दरअसल मसूरी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में हरक सिंह रावत ये कहते सुनाई पड़ रहे कि सैकड़ों आंदोलनकारियों की आत्मा रोयेगी जिन्होंने उत्तराखंड राज्य के लिए अपना बलिदान दिया कि इन नालायको के हाथ में इन बेवकूफों के हाथ मे उत्तराखंड को सौंप दिया। उनका ये संबोधन बड़ी चर्चाओं में है। बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने भी उनके संबोधन को अनुशासनहीनता माना है। हालांकि किसी कार्रवाई की बजाए प्रभारी ये कहते नज़र आये की एक बच्चे की तरह उन्हें डांटा जाएगा। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि इस प्रकार की अशोभनीय बात कहना किसी भी पार्टी के कार्यकर्ता के लिए ठीक नहीं लेकिन साथ ही वो हरक सिंह के बयानों के प्रति अनभिज्ञता जता रहे हैं।