नए क्षेत्राधिकारी यूपीएस शांतनु पराशर ने नशे के कारोबारियों को दी चुनौती, नशे के सौदागर पहुंचेंगे सलाखों के पीछे
बताते चलें कि नसे की लत जिस तरह युवा पीढ़ी को दलदल मैं धकेल रही है और नए-नए मामले सामने आ रहे हैं उसको देख कर बहुत अधिक चिंता पैदा हो रही है, उत्तराखंड पुलिस अपनी तरफ से नशे के सौदागरों के खिलाफ अभियान चलाए हुए हैं पिछले 1 साल में ड्रग्स की तस्करी तथा नशे के कारोबार करने वालों को पुलिस के द्वारा सलाखों के पीछे पहुंचाया जा चुका है, लेकिन यह भी सच है कि नशे के सौदागर तस्करी करने के नए-नए तरीके अपना रहे हैं,
वही आज लाल कुआं के नए सी ओ शांतनु पराशर ने प्रेस वार्ता कर कहा कि उनके द्वारा ड्रग्स के कारोबार करने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा,
वहीं सीओ ने कहा कि क्षेत्र में बढ़ते हुए नशे के कारोबार की रोकथाम के लिए उनके द्वारा नई टीम का गठन किया जा रहा है वही क्षेत्र में बढ़ है अपराधों को रोकने के लिए निकटवर्ती सीमाओं पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे तथा बहुत ही तीव्रता से छापेमारी अभियान भी चलाया जाएगा,
वही सीओ लाल कुआं ने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था को भी जल्दी ही दुरुस्त कराया जाएगा,
चुनाव के मद्देनजर चौकसी भी बढ़ाई जाएगी तथा अन्य आपत्तिजनक कार्यों की रोकथाम के लिए पूरी सक्रियता से पुलिस कार्य करेगी।