NIT के दो अधिकारियों की एक-एक वेतन वृद्धि पर रोक, LTC के नाम पर सरकारी धन का गबन व धोखाधड़ी का मामला
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआइटी) उत्तराखंड श्रीनगर के पूर्व निदेशक प्रो. एचटी थोराट के खिलाफ एलटीसी (लीव ट्रैवल कन्सेशन) के नाम पर सरकारी धन का गबन और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज होने के दूसरे दिन संस्थान के दो अन्य अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है।
संस्थान में कार्यरत दो अधिकारियों के एक-एक साल की वेतन वृद्धि पर रोक लगाई है। एनआइटी निदेशक प्रो. ललित अवस्थी ने बताया कि प्रथमदृष्टया यह पेनाल्टी लगाई है। इस मामले में एक जांच कमेटी गठित की गई है, उसकी जांच रिपोर्ट के बाद तीसरे अधिकारी पर भी कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि वर्ष 2013-14 में एलटीसी के लिए हवाई टिकट नागपुर की एक ट्रेवल एजेंसी से लिए थे। इस घोटाले में सीबीआइ की जांच के बाद संबंधित पांच अफसरों के खिलाफ जांच हुई थी। इसमें तत्कालीन निदेशक प्रो. थोराट के खिलाफ श्रीनगर कोतवाली मे मुकदमा दर्ज हो चुका है और शेष चार के खिलाफ भी कार्रवाई होनी है। इनके अलावा तीन अभी भी संस्थान में कार्यरत हैं, जबकि एक आरोपित संस्थान छोड़ चुका है।