मकरसंक्रांति के मौके पर योगी आदित्यनाथ व गोराष्पीठधीश्वर ने चढ़ाई बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी
मकरसंक्रांति के मौके पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी व गोराष्पीठदिस्वर ने पावन पर्व के मौके पर बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाई इसी के साथ उन्होंने गोरखनाथ जी से सभी लोगो के लिए मंगलकामना भी मांगी उन्होंने कहा की मुझे इस शुभ काम को करने का सौभाग्य मिला है व इसी के साथ उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा की त्योहारो के साथ साथ कोरोना का भी ध्यान रखा जाए उन्होंने सभी लोगो से कोरोना की दोनों डोज लगाने को लेकर भी अपील की व बुजुर्ग गर्भवती महिलाओ व बच्चो को भीड़ भाड़ वाले इलाके में जाने से परेज करने को लेकर भी बात की साथ ही उन्होंने ६० से अधिक साल के लोगो को बूस्टर डोज लगाने की अपील की व लगातार मास्क पहनने को लेकर जोर दिया