पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आपदा को लेकर सरकार पर जमकर बोला हमला
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रेस वार्ता करते हुए आज आपदा को लेकर सरकार पर जमकर हमला बोला गणेश गोदियाल ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर सभी कांग्रेस के समस्त कार्यकर्ता स्वयं आपदा राहत कर्मी के तौर पर आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में गए और आपदा में राहत दे सके सहायक के रूप में गए जब हम प्रथम दिन रुद्रपुर के क्षेत्रों में गए तो हमने सरकार से कहा था कि सरकार 5 दिन के अंदर राहत प्रभावित लोगों के पास पहुंच आए लेकिन सरकार अभी तक सहायता नहीं पहुंचा पाई है सरकार की नियत से पता चलता है कि यदि सरकार कोई सहायता देती भी है तो उसके लिए एक इवेंट की तैयारी कर कर देती है एक तरफ आपदा से प्रभावित लोग करा रहे हैं और बीजेपी के लोग चुनाव की तैयारी में लगे हुए हैं
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की सरकार आपदा में मरे लोगों की लाशों तक नहीं निकाल पा रहे हैं सरकार राज सामग्री भी लोगों तक नहीं पहुंचा पाई है यहां तक कि सरकार के आपदा को लेकर कोई भी तैयारी नहीं है