सरकार भरस्टाचार में लिप्त……..गणेश गोदियाल
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर आज एक प्रेस वार्ता करते हुए सीधे-सीधे भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आते ही कहा था कि वह बातें कम काम ज्यादा करेंगे लेकिन मुख्यमंत्री बातें ज्यादा और काम कम कर रहे हैं साथ ही उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री से पूछना चाहता हूं कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आखिर उन्होंने क्या कदम उठाए हैं मुख्यमंत्री बताएं कि कर्मकार बोर्ड के भ्रष्टाचार में उन्होंने क्या कार्रवाई की उनके पार्टी के सदस्य जो कि विधानसभा में भी हैं उनके संस्थानों में छात्रवृत्ति का घोटाला हुआ उस पर क्या कार्रवाई हुई मुख्यमंत्री कहते हैं कि भ्रष्टाचार को वह बर्दाश्त नहीं करेंगे लेकिन मुख्यमंत्री बताएं कि आज तक भ्रष्टाचार के खिलाफ क्या कार्रवाई की है साथ ही उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने मंत्रिमंडल के साथियों को खुली छूट दे रखी है जिसके चलते राज्यपाल को अपनी कुर्सी से हाथ धोना पड़ा वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं टैबलेट और लैपटॉप खरीद में भी उन्होंने आरोप लगाए हैं की टेबलेट और लैपटॉप खरीदने में भी भ्रष्टाचार होने की संभावना लग रही है क्योंकि एक ही कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार ने टेंडर प्रक्रिया नहीं की है
वहीं बीजेपी के प्रवक्ता शादाब शम्स ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के पास कुछ कहने के लिए नहीं है क्योंकि कांग्रेस युवा मुख्यमंत्री से घबराई हुई है कि कहीं 2022 के चुनाव में कांग्रेस को बीजेपी से टकराना महंगा ना पड़ जाए इसीलिए कांग्रेस युवा मुख्यमंत्री पर प्रश्न खड़े कर रही है कांग्रेस ने कभी भी अपनी घोषणाओं को पूरा नहीं किया यदि कांग्रेस आरोप-प्रत्यारोप लगाने की जगह 2017 में जब उनकी सरकार बनी यदि वह अपनी घोषणाएं 5 परसेंट भी पूरी कर देते तो आज कांग्रेस की यह हालत ना होती