स्कूल पर लगे फीस बढ़ोतरी के आरोप , स्कूल प्रशासन ने बताया आरोपों को निराधार
राष्ट्रीय आदर्श पार्टी ने फीस बढ़ोतरी को लेकर आज एक निजी स्कूल पर धरना प्रदर्शन किया राष्ट्रीय आदर्श पार्टी के अध्यक्ष एसएस कटारिया ने कहा कि स्कूल प्रशासन ने कोरोना काल के चलते हुए काफी ही फीस की बढ़ोतरी की है साथ ही परीक्षा शुल्क के नाम पर ₹5000 भी वसूल किए हैं उनकी मांग है कि बढ़ी हुई फीस को स्कूल संचालक वापस लें और जो परीक्षा शुल्क लिया है उसको वापस करें वही उनका कहना है कि यदि जल्द ही हमारी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो हम अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे
वही स्कूल प्रशासन की ओर से सभी आरोपों को निराधार बताते हुए लव डेल स्कूल की प्रिंसिपल रेनू गुप्ता ने कहा कि अभी तक कोई भी फिस हमारे स्कूल की तरफ से नहीं बढ़ाई गई है और ना ही कोई परीक्षा शुल्क के नाम पर पैसा वसूला गया है यदि किसी अभिभावक के पास कोई रसीद है तो वह हमको बताएं और हम उसकी फीस वापस देने के लिए तैयार हैं पिछले 3 साल से हमारे स्कूल की फीस एक ही फीस है जो लोग प्रदर्शन कर रहे हैं उनके आरोप निराधार है और यदि किसी अभिभावक को स्कूल प्रशासन से कोई शिकायत है तो वह आकर हमसे मिले
वही सोसाइटी क्लेमेंट टाउन के अध्यक्ष सुरेश त्यागी का कहना है कि हमने स्कूल प्रबंधक से भी बात की है और ऐसा कोई भी मामला हमारे सामने नहीं है कि कोई फीस बढ़ाई गई हो लेकिन जो लोग बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं उनको प्रूफ के साथ आकर स्कूल प्रशासन से मिलना चाहिए ऐसे धरना प्रदर्शन करने से स्कूल का माहौल खराब होता है