राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ डोईवाला विधान सभा के चुनाव में सेवानिवृत्ति कर्मचारी नेता को उतारेगा मैदान में
उत्तराखंड के विधान सभा में कार्मिकौ की समस्याओं की मजबूती से पैरवी न होने के साथ सरकार स्तर पर समस्याओं को उठाने/ हल करवाने के लिये राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ ने निर्णय लिया कि वन विकास निगम से सेवानिवृत्ति सहायक लौगिंग अधिकारी पद से सेवानिवृत्ति कर्मचारी नेता को डोईवाला विधानसभा से मैदान में उतारा जा रहा है ।
महासंघ के अध्यक्ष दिनेश गौसाई द्वारा कहा गया कि वी एस रावत जो कि राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रदेश महासचिव पद पर है ।जो लगातार सार्वजनिक निगमौ/निकायौ/उपक्रमौ के एक लाख कार्मिकौ की समस्याओं के समाधान के लिये लगातार संघर्ष करते रहे है। आज भी संघर्ष के लिए ही मैदान में उतर रहे है । निगमौ के कार्मिकौ को चतुर्थ वेतनमान से लेकर सप्तम वेतनमान दिलाने में बडे बडे संघर्ष किये है ।
उत्तराखंड राज्य आन्दोलन में अग्रणीय पक्ति मे रह कर कार्मिकौ के साथ आन्दोलन मे योगदान के तहत मुजफ्फरनगर कांड में रामपुर तिराहे मे घायल हुये थे।
श्री बी यस रावत 1965 हिन्दुस्तान पाकिस्तान युद्ध मेंं शहीद सैनिक के पुत्र भी है।।
श्री रावत मूल रूप से मालकोट (चौबट्टाखाल)
पौडी के रहने वाले है ।पिछले 36 सालो से देहरादून में रह रहे है ।
शीघ्र ही डोईवाला विधानसभा के लिये नामाकन कराया जायेगा।
महासंघ सभी राजनीतिक पार्टियों से अनुरोध करता है उत्तराखंड विधानसभा सभा के प्रदेश के कार्मिकौ की ओर से एक प्रतिनिधि को कार्मिकौ की बात उठाने के लिए प्रवेश में अपना अपना समर्थन देगे।