11 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत और एक लड़का गंभीर हालत में…
विकास नगर के बाढ़ वाला स्थित लक्ष्य पब्लिक स्कूल की बस सुबह 8:30 बजे जलालिया बैरियर के पास हुई दुर्घटनाग्रस्त बताते चलें कि स्कूल की बस में कैपेसिटी से ज्यादा बच्चे भरे हुए थे वही इसमें 11 साल की बच्ची सृष्टि चौहान जोकी फोर्थ क्लास में पढ़ती थी की दर्दनाक मौत हो गई और एक लड़का जो गंभीर रूप से घायल हुआ है उसको कालिंदी हॉस्पिटल विकास नगर ले जाया गया यहां से उसको देहरादून महंत इंद्रेश हॉस्पिटल के लिए रेफर किया गया इस दुर्घटना को लेकर अंबाडी के लोगों ने और प्रधान पति अंबाडी जमाल खान ने सड़क को जाम कर दिया जिसको कोतवाली विकासनगर की पुलिस ने जाकर लोगों को शांत करा कर जाम खुलवाया वहीं मृतक बच्ची का नाम सृष्टि चौहान बताया जा रहा है…