उत्तराखंड

UKSSSC: वन दरोगा भर्ती पेपर लीक मामले के 20 डिबार अभ्यर्थियों की सूची दोबारा जारी, पढ़ें कब होगी परीक्षा

वन दरोगा भर्ती परीक्षा 2021 में पेपर लीक करने वाले अभ्यर्थियों की सूची 16 मई को जारी की गई थी। इसमें दो अभ्यर्थियों ने आशंका जताई थी कि उनके नाम, पिता का नाम भी इंगित सूची में अन्य अभ्यर्थियों के समान होने से उनका डिबार सूची में दर्शा दिया गया है, जबकि उन्होंने इस परीक्षा में हिस्सा ही नहीं लिया था।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 11 जून को होने जा रही वन दरोगा भर्ती परीक्षा से पहले पूर्व की परीक्षा में पेपर लीक करने वाले 20 डिबार अभ्यर्थियों की सूची दोबारा जारी की है।

पूर्व की सूची पर दो अभ्यर्थियों के सवाल उठाने के बाद आयोग ने जांच की और पाया कि डिबार सभी अभ्यर्थियों के नाम सही हैं। आयोग के सचिव सुरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि वन दरोगा भर्ती परीक्षा 2021 में पेपर लीक करने वाले अभ्यर्थियों की सूची 16 मई को जारी की गई थी।

इसमें दो अभ्यर्थियों ने आशंका जताई थी कि उनके नाम, पिता का नाम भी इंगित सूची में अन्य अभ्यर्थियों के समान होने से उनका डिबार सूची में दर्शा दिया गया है, जबकि उन्होंने इस परीक्षा में हिस्सा ही नहीं लिया था। आयोग ने मामले का संज्ञान लिया। पाया कि जो सूची जारी की गई थी, उसमें सभी अभ्यर्थियों के नाम, पिता का नाम सही अंकित है।

डिबार अभ्यर्थियों के नाम, पिता के नाम की स्पष्टता के लिए आयोग ने उनके अनुक्रमांक के साथ दोबारा सूची जारी की है। आयोग सचिव के मुताबिक, डिबार छात्रों के नामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 

वन दरोगा भर्ती के एडमिट कार्ड आज होंगे जारी
रद्द होने के बाद 11 जून को दोबारा होने जा रही वन दरोगा भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड सोमवार को जारी होंगे। आयोग के सचिव एसएस रावत के मुताबिक, एडमिट कार्ड वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर आदि देना होगा। एडमिट कार्ड का प्रिंट निकाल लें। परीक्षा के दिन इस एडमिट कार्ड के साथ एक ओरिजनल फोटोयुक्त आईडी लेकर परीक्षा केंद्र पर जाएं। साथ में एक रंगीन पासपोर्ट साइज तस्वीर भी लेकर जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *