उत्तराखंड में भी सरकार एक मजबूत भू कानून जनता के बीच लाने का काम करें…….प्रदीप कुकरेती, सामाजिक कार्यकर्त्ता।
आगामी विधानसभा चुनाव से पहले भू कानून उत्तराखंड में एक बड़ा मुद्दा बन सकता है। जिसकी मांग को लेकर लगातार सामाजिक संगठन बैठकें आयोजित कर रहे है। राजधानी के शहीद स्मारक स्तिथ सभागार में भू कानून की मांग को लेकर बैठक का अयोजन किया गया। जिसमें सरकार से आगामी संभावित विधानसभा के एक दिवसीय विशेष सत्र में भू कानून बिल लाने की मांग की गई है। साथ ही सरकार से यह भी मांग की गई है कि अन्य हिमालय राज्यों की तर्ज पर उत्तराखंड में भी सरकार एक मजबूत भू कानून जनता के बीच लाने का काम करें।