चोरी के 13 मोबाइल सहित शातिर चोर गिरफ्तार
ललित कुमार ने थाना हाजा आकर एक लिखित तहरीर दी की दिनांक 18/12022 को मैं और मेरे दो दोस्त भानियावाला फ्लाईओवर के सामने अपनी झोपड़ी में सो रहे थे, रात्रि के वक्त किसी अज्ञात व्यक्ति ने हम तीनों के मोबाइल फोन चोरी कर लिए। लिखित तहरीर पर तुरंत थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तों की तलाश शुरू की गई। क्षेत्राधिकारी डोईवाला महोदय के निर्देशन पर प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा दो टीमें गठित कर घटना के अनावरण हेतु टीमें रवाना की गई। उक्त टीमों द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा एवं सुरागरसी पतारसी कर दिनांक 20/1/2022 को यात्री शेड डिग्री कॉलेज डोईवाला से अभियुक्त अमन कश्यप को चोरी के 13 मोबाइलों सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को आज समय से न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।