उप जिला अधिकारी ने ओवरलोड 5 वाहन किये सीज
– आज सुबह सितारगंज उपजिलाधिकारी तुषार सैनी ने चेकिंग के दौरान अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की।ओवरलोड लोड खनन ढौ रहे बहनों चेकिंग के दौरान उप जिलाधिकारी तुषार सैनी ने 5 वाहनों को किया सीज। वहीं उप जिलाधिकारी तुषार सैनी ने कहा लगातार ओवरलोड वाहनों के खिलाफ क्षेत्र के लोगों की शिकायतें आ रही थी इसको लेकर आज टीम ने पीलीभीत रोड से4 गाड़ियों को यूपी जा रही थी।ओवरलोड वाहनों को रोका गया जिस के पास जो रॉयल्टी वह बाजपुर की आरबीएम पीलीभीत रोड जा रहा था। वही एक ट्रैक्टर ट्रॉली को उप जिलाधिकारी ने परमिशन ना होने पर किया सीज वहीं उप जिलाधिकारी ने कहा चेकिंग के दौरान वाहनों के पास रॉयल्टी नहीं पाई गई और जो इनका जुर्माना काटा जाएगा वह टायरों के हिसाब से किया जाएगा जिन बहनों के पास रॉयल्टी नहीं होगी उन पर 5 गुना जुर्माना किया जाएगा।