ज्वाईन ना करने वाले डाक्टरों को कुर्की के नोटिस जारी
खबर देहरादून से है। जंहा उत्तराखंड सरकार के पैसों पर डॉक्टर बने 150 से अधिक डॉक्टरों को स्वास्थ्य मंत्री के आदेशों के बाद कुर्की का नोटिस जारी किया गया है। दरअसल में उत्तराखड़ सरकार के पैसों से बने डॉक्टरों से सरकार ने बाउंड भरवाया था कि उन्हें 5 साल पहाड़ी जनपदों में अपनी सेवाऐ देनी है। लेकिन 150 से अधिकर डॉक्टरों ने जब पहाड़ो में अपनी सेवा नही दी जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने सीएमओ से अस्पतालों से गायब बांउड वाले डॉक्टरों की सूची मांगी वंही धनसिंह रावत ने कहा कि जिन डॉक्टरों ने आज तक बांउड़ के बाद ज्वाई नही किया है। विभाग उन पर कड़ी कार्यवाही कर रहा है। साथ ही उन्होने कहा कि सरकार का प्रयास रहा है। कि किस तरह से पहाड़ी जनपदों में डॉक्टरों को भेजा जाऐ हालांकि धनसिंह रावत ने कहा कि सरकार पिछले 5 सालों में पहाड़ों में डॉक्टर भेजने में कामियाब साबित रहा है।