हर घर में नल , हर नल में जल
सूबे के पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने हर नल .. हर घर जल योजना को लेकर प्रदेश की जनता को आश्वासन दिया है कि मार्च 2022 तक इस योजना के तहत पूरे प्रदेश भर में काम पूरा कर लिया जाएगा जिसमें वर्तमान में 80 से 90ः काम पूरा हो चुका है और अन्य जगहों पर काम गतिमान स्थिति में है । काबीना मंत्री ने कहा है कि जिस प्रकार से केंद्रीय जल शक्ति मंत्री और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड को सहयोग दिया है उससे भी का पेयजल विभाग उनका आभारी है और प्रदेश की जनता को उनके इस सहयोग से जल्द ही हल घर नल हर घर जल का लाभ मिलने वाला है ।