केन्द्रीय मंत्री कि बैठक।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हल्द्वानी नगर निगम क़े लिये की गयी 2000 करोड़ की योजनाओं की समीक्षा बैठक आज़ केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने ली, विकास योजनाओं को लेकर अजय भट्ट ने अधिकारियों की पीठ थपथापाई, समीक्षा बैठक क़े दौरान हल्द्वानी शहर में सीवरेज़, पेयजल, बिजली से जुडी योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट क़े जानकारी ली, हल्द्वानी नगर निगम से जुडी सभी योजनाओं की डीपीआर बन चुकी है, उम्मीद जताई जा रही है की सभी योजनाओं का श्री गणेश हो जायेगा और हल्द्वानी शहर आदर्श सिटी में शामिल हो जायेगा, अजय भट्ट ने अधिकारियों से फीड बैक लिया की अब तक इन योजनाओं पर कितना काम हो सका है और शहर क़े लिहाज़ से बनने वाले मास्टर प्लान को कब तक लागू किया जा सकता हैं।