अपराधउत्तराखंड

डोईवाला के सात लोगों पर धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज, दून की एक महिला ने लगाया फ्रॉड का आरोप

 देहरादून निवासी एक महिला ने डोईवाला के सात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है।

कोतवाली के वरिष्ठ में उपनिरीक्षक राकेश शाह ने बताया कि गंगोत्री विहार कैनाल रोड राजपुर देहरादून निवासी रश्मि शर्मा ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि डोईवाला के सात लोगों ने साजिश के तहत उनके पति की मृत्यु के पश्चात उनकी फर्म व सरकारी दस्तावेजों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर 27 लाख रुपए की अवैध वसूली की है और यह लोग उनके परिवार को लगातार धमकियां दे रहे हैं। जिससे कि उन्हें जान माल का खतरा बना हुआ है।

फर्म के पैसे हड़पने की योजना

उन्होंने बताया कि महिला ने आरोप लगाया है की तेलीवाला निवासी नासिर हुसैन व उसके सहयोगी मुकेश शर्मा ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उनके पति की मृत्यु के बाद फर्म के पैसे हड़पने की योजना बनाई। साथ ही योगेश कुमार नाम के मजदूर की मौत के बाद उसकी जान की कीमत दो लाख रुपये लगाकर भी इनके माध्यम से फर्म से ली गई है। जबकि योगेश कुमार के परिवार को यह रकम नहीं दी गई। इन सभी की ओर से फर्जी दस्तावेज तैयार किए गए।

सरकारी दस्तावेजों से छेड़छाड़

उन्होंने कहा कि फर्म की जीएसटी में भी उनके पति की मृत्यु के बाद उन्हें बिना बताए मुकेश शर्मा का नाम जुड़वाया गया और सरकारी दस्तावेजों से छेड़छाड़ कर फर्म रजिस्टर के यहां पर फर्म की डीड में छेड़छाड़ की गई। साथ ही नासिर हुसैन उसके सहयोगियों ने फर्म के फर्जी दस्तावेज बनाकर फर्म को कुछ प्रोजेक्ट को सरेंडर कर दिया।

15 लाख एडवांस

वहीं हिसाब किताब में बताया गया है कि नासिर हुसैन को प्रभाकर दत्त शर्मा ने पूर्व में 15 लाख का एडवांस दिया था। जिसका उन्हें जीएसटी बिल भी नहीं दिया गया। रुपए किस कार्य के लिए दिए गए थे यह कोई जानकारी नही है। इनकी ओर से लाखों रुपए की जीएसटी में भी हेरा फेरी की गई है, जिससे कि उनके परिवार को शारीरिक, मानसिक व आर्थिक दौर से गुजरना पड़ रहा है।

मामले की जांच जारी

वरिष्ठ उपनिरीक्षक ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर नासिर हुसैन निवासी तेलीवाला, मुकेश शर्मा, वीर बहादुर सिंह, मोहम्मद अकरम, अतुल जिंदल, आयेश शर्मा, राजेश्वर प्रसाद शर्मा के विरुद्ध आपराधिक साजिश रचना, धमकी देना व धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *