अपराधउत्तराखंडदेहरादूनपुलिस

दिनदहाड़े तमंचे के बल पर लूट, परिवार को बंधक बनाकर गहने व नकदी लूटी

नेहरू कॉलोनी में दिनदहाड़े बदमाशों ने एक घर मे घुसकर पहले परिवार के सदस्यों को बंधक बनाया। इसके बाद तमंचे के बल पर गहने व नकदी लूट ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।थानाध्यक्ष लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि लूट की घटना नेहरू कॉलोनी सी ब्लॉक स्थित वीके अग्रवाल के घर हुई। अग्रवाल एमडीडीए से इंजीनियर रिटायर हैं। उनका बेटा संदीप नेहरू कॉलोनी में ही सेंट एनी स्कूल चलाते हैं। मंगलवार दोपहर करीब 12 बजकर सात मिनट पर संदीप की पत्नी , बहन और मां घर में मौजूद थे। वीके अग्रवाल इन दिनों बीमार रहते हैं और बेड रेस्ट पर हैं।

इस दौरान उनके घर में एक युवक घुसा। उसके पीछे तीन और बदमाश घुस गए। इनमें से एक के पास तमंचा और तीन के पास चाकू थे। घर के निचले हिस्से में वीके अग्रवाल की पत्नी और बेटी थीं। बदमाशों ने उन्हें बंधक बनाया व जेवर और कीमती सामान के बारे में पूछा।

दोनों महिलाओं ने जेवर और नकदी दे दी। इसी बीच ऊपर कमरे में मौजूद संदीप की पत्नी ने शोर सुनकर अपने पति को फोन किया। यह सुनकर बदमाश वहां से भाग निकले। बताया जा रहा है कि बदमाश स्कूटी से आए थे। मौके पर पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *