हरीश रावत पर हमला
आपको बताते चले की 9 व 10 दिसम्बर को उत्तराखंड का शीतकालीन सत्र होने जा रहा है जिसकी तेयारिया विधान सभा ने पूरी कर ली है लेकिन वही विपक्ष ने भी सरकार को घेरने की तेयारिया कर ली है पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बताया की कांग्रेस के विधायक सरकार को सदन में घेरेगी तो वही हरीश रावत व गणेश गोदियाल गैरसैण की उपेक्षा करने को लेकर गैरसैण में उपवास करेंगे
जिस पर बीजेपी के नेता सुरेश भट्ट ने भी कटाक्ष किया है उन्होंने कहा की हरीश रावत को उपवास और धरने करने की फितरत हो गई है हो सकता है आने वाले समय में यह इनको हमेशा के लिए करना पड़े गैरसेंण में सत्र चले इसको लेकर हरीश रावत जी उपवास दे रहे हैं लेकिन हरीश रावत जी की भी सरकार उत्तराखंड में रहे उस समय क्यों उन्हें गैरसेन की याद नहीं आई