उत्तराखंड

बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर आयोजित की गई बड़ी बैठक

उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी बैठक आयोजित की गई। बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। पार्टी की आगामी रणनीति को लेकर सभी नेताओं ने चर्चा की। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि दिसंबर अंत तक पार्टी के करीब 30-40 बड़े नेता यहां दौरे पर आने वाले हैं। इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी की कई सभाएं आयोजित की जाएंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 दिसंबर को कुमाऊं मंडल में जनसभा करेंगे। पार्टी की आगामी रणनीति को लेकर प्रदेश मुख्यालय में आयोजित यह बैठक करीब 2 घंटे चली और इसमें सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। यह तय किया गया कि आने वाले दिनों में छोटी-बड़ी करीब 60-70 हज़ार बैठकें की जाएंगी, जिसमें हर नेता 10-12 लोगों के साथ, 15 लोगों के साथ बैठकर करेंगे और चुनाव अभियान को तेज करने की कवायद की जा रही है। जल्द ही प्रचार के लिए 70 वीडियो वाहनों को रवाना किया जाएगा और पार्टी की कई यात्राएं निकाली जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *