पति का साथ देने के लिए वॉन्टेड हिस्ट्रीशीटर बन गई ज्योति
हरिद्वार: उत्तराखंड…वो प्रदेश जहां की महिलाओं ने नशे के खिलाफ आंदोलन किए हैं, इसी प्रदेश में अब महिलाएं नशा तस्करी करते हुए पकड़ी जा रही हैं।
हरिद्वार पुलिस ने हाल में नशा तस्करी के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है। यह महिला शराब तस्कर पिछले करीब सात साल से शराब तस्करी कर रही है। मामला कनखल थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने ज्योति नाम की महिला को शराब तस्करी के आरोप में पकड़ा है। बीते सात साल में ज्योति 12 से ज्यादा बार गिरफ्तार हो चुकी है। तीन बार गुंडा एक्ट में भी शिकंजा कसा, लेकिन ज्योति ने धंधा बंद नहीं किया। ज्योति शराब तस्कर कैसे बनी, इसके पीछे भी एक कहानी है।आगे पढ़िए
ज्योति का पति राजू टेंपो ट्रैवलर गाड़ी चलाता था। उसने आर्थिक तंगी के चलते अवैध शराब का धंधा शुरू किया था। साल 2013 में एक दुर्घटना में सिर में चोट आने के बाद वो काम करने में असमर्थ हो गया, जिसके बाद ज्योति शराब के धंधे में पति का साथ देने लगी। बाद में उसने खुद भी शराब की तस्करी शुरू कर दी। साल 2017 में पहली बार पुलिस ने ज्योति को गिरफ्तार किया और आबकारी अधिनियम में केस दर्ज किया। तब से अब तक उसके खिलाफ 12 से अधिक केस दर्ज हो चुके हैं, लेकिन ज्योति ने नशे का कारोबार नहीं छोड़ा। ज्योति का पति राजू आजकल बीमार चल रहा है। चार बच्चे हैं, परिवार चलाने का कोई उपाय न सूझा तो ज्योति शराब के धंधे में उतर गई। फिलहाल पुलिस ज्योति के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।