मकरसंक्राति पर हरिद्वार में स्नान पर पावंदी हरकी पैड़ी सील बैरियर लगातार फाॅर्स तैनात अन्य घाटों पर स्नान जारी हजारो की भीड़ जारी
श्रदालु हरकीपैडी में नजर नहीं आ रहे है हरकीपैडी पर पहले ऐसा नजारा कभी नहीं देखा गया हरकीपैडी के अलावा अन्य जगहों पर लोग नहाते हुए नजर आ रहे है हरकीपैडी पर काफी बड़ी संख्या में पुलिस फाॅर्स तैनात है साथ ही बताया जा रहा है की यहाँ पर कोरोना गाइडलाइन्स का पालन भी देखने को नहीं मिल रहा है कोरोना के बढ़ते केसो को देखते हुए स्नान पर पावंदी लगा दी गयी है इसी के साथ काफी बड़ी संख्या में चार जोन व अढारह सेक्टरों में अधिकारियों को बाटकर अधिकारियों की तैनाती कर दी गयी है इसी के साथ हरिद्वार व हरकीपैड़ी में लोग न पहुंचे उसके लेकर रात १२ बजे से सारे मार्गो को सील कर दिया गया है