हरिद्वार: मकर संक्रांति स्नान पर हरकी पैड़ी सील, लेकिन कोविड नियमों की अनदेखी कर अन्य घाटों पर पहुंचे हजारों श्रद्धालु, तस्वीरेंहरिद्वार: मकर संक्रांति स्नान पर हरकी पैड़ी सील, लेकिन कोविड नियमों की अनदेखी कर अन्य घाटों पर पहुंचे हजारों श्रद्धालु, तस्वीरें
हरकी पैड़ी छोड़कर दूसरे कई घाटों पर लोग स्नान कर रहे हैं। आसपास घाटों पर हजारों की भीड़ मौजूद है। यहां कोरोना गाइडलाइन को कोई पालन नहीं किया जा रहा है। जिसके कोरोना संक्रमण फैसले का डर बना हुआ है।
वहीं ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर भी मकर संक्रांति स्नान पर्व पर सन्नाटा पसरा रहा। देवप्रयाग में मकर सक्रांति के पर्व पर पूजा स्नान करने कुछ ही लोग पहुंचे। जबकि पूर्व में मकर संक्रांति के दिन गंगा स्नान को सुबह ही लोग पहुंच जाते थे। हालांकि उत्तरकाशी के मणिकर्णिका घाट मकर संक्रांति के स्नान के लिए सुबह 3:00 बजे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।