विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को एक अनूठी मिसाल बताया
उत्तरांचल विश्वविद्यालय की विधि संकाय लॉ कॉलेज देहरादून में आज चतुर्थ राष्ट्रीय यूथ पार्लियामेंट का शुभारंभ किया गया इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे 2 दिन चलने वाले इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों से आए डेढ़ सौ युवा सांसद इस प्रतियोगियों ने भागीदारी करने पहुंचे विश्वविद्यालय के कुलाधिपति जितेंद्र जोशी द्वारा विधानसभा अध्यक्ष को पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया अपने संबोधन में विश्वविद्यालय के उपकुलपति राजेश बहुगुणा ने कहा कि राजनीति युवाओं का एक सर्वाधिक पसंदीदा विकल्प बनता जा रहा है राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित युवा सांसद युवाओं में स्वस्थ राजनीतिक परंपराओं को स्थापित करने व समकालीन राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मुद्दों को समझने में कारगर साबित होती है वहीं विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने कहा कि उन्होंने छात्रों से बहुत कुछ सीखा है उन्होंने कहा कि विधायक की कार्यपालिका व न्यायपालिका उचित समन्वय किसी भी देश में क्रांतिकारी परिवर्तन ला सकता है साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी देश प्रदेश में संस्थान के चौमुखी विकास के लिए लीडर का विजन भी होना जरूरी है उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को एक अनूठी मिसाल बताया