शनिवार और रविवार को बढ़ेगी पर्यटकों की भीड़, दो दिन पहाड़ जाने के लिए ट्रैफिक प्लान जरूर देखें
शनिवार और रविवार को कुमाऊं के पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की संख्या काफी बढ़ जाएगी। ऐसे में सड़कों पर वाहनों का दबाव भी बढ़ेगा।जाम की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस ने ट्रैफिक प्लान लागू करने के साथ लोगों से अपील भी की है कि इसे देखकर ही पहाड़ की तरफ निकले। खासकर नैनीताल, भीमताल, कैंची धाम, भवाली और अल्मोड़ा की तरफ जाने वालों के लिए प्लान के हिसाब से निकलना जरूरी होगा। वरना जाम में फंसने की नौबत आ सकती है।
- बरेली रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम व अल्मोड़ा जाने के लिए तीनपानी तिराहे से डायवर्ट होकर गौला बाइपास से होते हुए नारीमन तिराहे से आगे बढ़ेंगे।
- रामपुर रोड से नैनीताल जाने वाली गाडिय़ों को पंचायत घर तिराहे से डायवर्ट होकर आरटीओ रोड हनुमान मंदिर के रास्ते कालाढूंगी को जाना पड़ेगा। यहां से नैनीताल पहुंचेंगे।
- रामपुर रोड से भीमताल, भवाली, कैंची धाम और अल्मोड़ा जाने के लिए शीतल होटल तिराहे से तीनपानी बाइपास पर निकल आगे काठगोदाम तक जाना होगा।
- कालाढूंगी रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंचीधाम व अल्मोड़ा जाने वाले वाहन ऊंचापुल, लालडांठ तिराहे से हाइडिल गेट व कालटैक्स होकर नारीमन तिराहे पर पहुंचेंगे।
- शनिवार और रविवार को यात्रा मार्ग पर भारी वाहनों को सुबह दस से रात दस बजे तक पूरी तरह से बंद रहेगा। वाहनों का दबाव अधिक होने पर समय बढ़ भी सकता है।