दीपावली का त्यौहार नजदीक आते ही खाद्य सुरक्षा विभाग हुआ सतर्क
दीपावली का त्यौहार नजदीक आते ही खाद्य सुरक्षा विभाग बहुत ही सतर्क नजर आ रहा है खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम लगातार बाजारों में छापेमारी कर रही है आज खाद्य सुरक्षा अधिकारी पीसी जोशी ने बताया कि दीपावली के त्यौहार के आते ही मिलावट खोर बाजारों में सक्रिय हो जाते हैं उन्हीं पर कार्रवाई करने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग की तरफ से कई टीमें बनाई गई हैं और सभी टीमें अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग अभियान चला रही है और सेंपलिंग भी कर रही है और जहां पर मिलावट की संभावना है उनका मावा या मिठाई या फिर कोई भी खाद्य पदार्थ वहीं पर नष्ट कर दिया जाता है अभी तक कई लोगों पर कार्रवाई कर चुके हैं खाद्य पदार्थ नष्ट करने के साथ-साथ ही ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई भी की जाती है