यशपाल आर्य का स्वागत
राजधानी देहरादून में कांग्रेस मुख्यालय पर पूर्व मंत्री यशपाल आर्य का जोरदार स्वागत किया गया , कोंग्रेसियों ने ढोल-दमाऊ और आतिशबाजी के साथ यशपाल आर्य का स्वागत कर उनको बधाई व शुभकामनाएं दीं, आपको बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का हाथ छोड़ बीजेपी में शामिल हुये थे यशपाल आर्य , यशपाल आर्य बाजपुर से बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़ा और तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कैबिनेट में मंत्री भी रहे, यहीं नही यशपाल आर्य को बीजेपी ने बड़े विभागों के जिम्मेदारियों से नवाजा। वहीं आज देहरादून के राजीव भवन में यशपाल आर्य की विधिवत रूप से कांग्रेस में ज्याइनिंग हुई, इस कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय माहसचिव व चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष हरीश रावत , गणेश गोदियाल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह सहित कई नेता शामिल रहे।
इस दौरान यशपाल आर्य ने कहा कि वे लगन और मेहनत के साथ कार्य करूँगा उन्होंने कहा कि मैं पिछले 40 वर्षों से कांग्रेस का सिपाही रहा हूं मैं भले ही बीजेपी में था लेकिन मेरा मन कांग्रेस में ही रहा।