सावधान! कहीं आपने भी तो Dehradun में नहीं खरीदा प्लॉट, मिल सकती है बुरी खबर
दून में बेशकीमती सरकारी जमीनों पर कब्जों का खेल फिर बढ़ गया है। नगर निगम की करोड़ों की जमीनों पर गिद्ध दृष्टि गड़ाए बैठे भूमाफिया अवैध निर्माण और प्लाटिंग करने की फिराक में हैं। हालिया दिनों में निगम की जमीनों पर कब्जों की शिकायतें बढ़ रही हैं।
इसमें नेताओं और निगम कर्मियों की संलिप्तता के भी आरोप लगते रहे हैं। अब महापौर व नगर आयुक्त ने शिकायतों की जांच कराने और निगम की भूमि की पैमाइश कर तारबाड़ की बात कही है।
मेयर से की अवैध कब्जे की शिकायत
दून में जमीनों पर कब्जों की लगातार शिकायतें आ रही हैं। खासकर शहर के बाहरी क्षेत्रों में नगर निगम की जमीनों को खुर्दबुर्द किया जा रहा है। श्री राम सेना के अध्यक्ष दिनेश मल्होत्रा ने डीएम कार्यालय और महापौर सौरभ थपलियाल से अवैध कब्जे की शिकायत की है। अधोईवाला वार्ड में विकास लोक लेन नंबर तीन में नगर निगम की भूमि पर अवैध कब्जा कर निर्माण किया जा रहा है। इस संबंध में पूर्व में एमडीडीए की टीम भी कब्जे की पुष्टि कर चुकी है। दिनेश मल्होत्रा का आरोप है कि नगर निगम की ओर से कोई कार्रवाई नहीं जा रही है। ऐसे में उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय में भी शिकायत दी है।