उत्तराखंड

140 पेट्टी (6720 पव्वे) स्पेशल जाफरान देशी मसालेदार शराब के साथ दो शराब तस्करों को किया गया गिरफ्तार…

पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा जनपद मे मादक पदार्थों की रोकथाम / तस्करी व बिक्री करने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु जनपद पुलिस को आदेश निर्देश जारी किये गये है, जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर श्रीमती सरिता डोबाल व श्री नरेन्द्र पन्त क्षेत्राधिकारी सदर के मार्गदर्शन/पर्यवेक्षण में श्री रविन्द्र सिह यादव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर द्वारा मादक पदार्थों की धरपकड एवं तस्करी/ बिक्री करने वाले असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने हेतु टीम गठित की गयी, जिसके क्रम मे पुलिस टीम द्वारा दौराने चैकिंग ISBT चौक थाना पटेलनगर के पास से दिनांक 05-01-2022 को अभियुक्त रोहन पुत्र राकेश कुमार निवासी बहेलिया बस्ती निरंजनपुर सब्जी मण्डी कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 24 वर्ष व सन्दीप पुत्र तेग बहादुर निवासी चोयला बर्त्वाल चौक चन्द्रबनी कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 19 वर्ष को 140 पेट्टी (6720 पव्वे) स्पेशल जाफरान देशी मसालेदार शराब व घटना मे प्रयुक्त वाहन UK07CB-0704 (बौलेरा पिकप बौडिंग) के साथ गिरफ्तार किया गया ,अभियुक्त गणो के विरूद्ध थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0 13/2022 धारा 60/72 आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया । अभियुक्त गणो के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ,अभियुक्त गणो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *