तारीख पे तारीख मिलने से मायूस हुवे किसान
52 दिन पेराई सत्र शुरू होने के बावजूद भी नही हो सका किसानों के गन्ने का भुगतान
– हमेशा विवादों में रहने वाली डोईवाला की शुगर मिल तारीख पर तारीख देकर एक बार फिर से चर्चाओं में हैं। मामला गन्ना किसानों का है, जहां लगभग 52 दिन मिल के पेराई सत्र को शुभारंभ हुए हो चुके हैं। पर अभी तक गन्ने का भुगतान किसानों को नहीं किया गया है। जबकि गन्ना के भुगतान मात्र 14 दिनों में कर दिया जाना चाहिए। इसी को लेकर किसान पिछले 1 माह से लगातार मिल प्रशासन के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन अभी तक किसानों को उनका गन्ने का भुगतान नहीं किया गया है।
किसानों का आरोप है कि शुगर मिल डोईवाला में नए ईडी की नियुक्ति की गई है, लेकिन उनके पास दो जिम्मेदारी होने की वजह से वह शुगर मिल में नहीं बैठ पाते, जिससे किसान अपनी बात को मिल प्रशासन के सामने रखने में असमर्थ हो रहा है। किसान कई बार मिल प्रशासन से अपने गन्ना भुगतान की मांग कर चुके हैं, पर उन्हें तारीख पे तारीख दी जा रही है। जिससे किसान मायूस हैं, और उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है। आज दर्जनों किसान शुगर मिल पहुंचे, और ईडी के दफ्तर के बाहर मौन धारण कर गन्ना भुगतान की मांग की। और शीघ्र ही भुगतान न किए जाने पर मिल गेट पर तालाबंदी की भी चेतावनी दी।