पार्टी अपने घोषणापत्र में व्यापारी आयोग गठन की बात रखेगी व्यापारी उसका करेंगे समर्थन
पांच राज्यों के चुनाव की वोट डालने की डेट चुनाव आयोग ने निश्चित कर दी है उत्तराखंड में वोट डालने की डेट 14 फरवरी रखी गई है चुनावी मौसम में व्यापारियों ने भी अपनी आवाज को बुलंद करना शुरू कर दिया है उन्होंने राजनीति पार्टियों से व्यापारियों के हितों के बारे में अपने घोषणा पत्र में व्यापारी आयोग गठन की बात रखने को कहा है आपको बता दें कि हरिद्वार के व्यापारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहां की व्यापारी लोग उस पार्टी का समर्थन करेंगे जो पार्टी अपने घोषणापत्र में व्यापारी आयोग बनाने की बात रखेगी वही व्यापारी नेताओ ने कहा कि जिस तरीके से कर्मचारी आयोग या दूसरे आयोग के गठन हो रखे हैं उस तरीके से व्यापारी आयोग का गठन भी होना चाहिए क्योंकि व्यापारी भी टैक्स देता है पर उसको किसी भी प्रकार की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाती है धर्मनगरी हरिद्वार की पूरी अर्थव्यवस्था यात्रियों पर निर्भर करती है यहाँ का व्यापार यात्रियों के ऊपर निर्भर करता है पर कोई भी सरकार हरिद्वार के व्यापारियों की चिंता नहीं करती है जब से राज्य बना है तब से व्यापारियों के हितों में कोई भी निर्णय नहीं लिए गए हैं चार धाम यात्रा उत्तराखंड की हरिद्वार से ऋषिकेश चली गई है और बहुत सारा व्यापार हरिद्वार से हटकर अब दूसरी जगह स्थानतरण हो रहा है इससे व्यापारियों की चिंता बढ़ रही है।