अपराधउत्तराखंडदेहरादूनपुलिस

50 लाख से अधिक की स्मैक पकड़ी

पुलिस व एसओजी टीम को नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने तराई के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर व इनामी ड्रग माफिया को 50 लाख की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।

एसपी देवेंद्र पींचा ने बनबसा थाने में मीडिया से बात करते हुए बताया कि आपरेशन क्रैक डाउन के तहत पुलिस लगातार अभियान चला रही है। सोमवार को आनन्दपुर स्थित हुड्डी नदी के पास के मैदान से थाना बनबसा पुलिस एवं एसओजी टीम ने संयुक्त चैकिंग के दौरान तराई के सबसे बड़े स्मैक तस्कर चमकौर सिह उर्फ चमकी पुत्र स्व. गुरदयाल सिह उम्र करीब 30 वर्ष निवासी ग्राम विडौरा मझोला थाना नानकमत्ता जिला ऊधम सिंह नगर को 260 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया। अभियुक्त के खिलाफ बनबसा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम को आईजी ने 10 हजार व एसपी ने पांच हजार का ईनाम देने की घोषणा की।

नशे का कुख्यात तस्कर है चमकौर सिंह
पुलिस के अनुसार अभियुक्त चमकौर सिह उर्फ चमकी तराई क्षेत्र में नशे का कुख्यात तस्कर है। वह लंबे समय से नशा एवं अन्य अवैध कार्यो में संलिप्त है। अभियुक्त के विरुद्ध 02 दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। चमकौर सिंह थाना नानकमत्ता में हिस्ट्रीशीटर भी है। साथ ही थाना बनबसा में वांछित व 5000. रुपये का ईनामी अपराधी है। उसके खिलाफ थाना नानकमत्ता, पंतनगर, बनबसा में कई मुकदमे दर्ज हैं।

अपराध करने का तरीका
चमकौर सिह उर्फ चमकी तराई क्षेत्र का बड़ा स्मैक तस्कर है। उसके द्वारा अनेक भोले भाले युवाओं को स्मैक पीने का आदि बनाकर, फिर उन्ही युवाओं की सहायता से स्मैक की सप्लाई करता रहा है। अभियुक्त अत्यन्त शातिर एवं गुण्डा किस्म का अपराधी रहा है। जिसकी छवि स्थानीय स्तर पर काफी दबंग एवं भयाक्रांत किस्म की रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *