आज तक ऐसा कोई भी कार्य नहीं है जो मोदी जी द्वारा किया गया हो और उस पर विपक्ष ने तंज न कसा हो….बीजेपी नेता अनिल गोयल
केदारनाथ के प्रधानमंत्री दौरे को लेकर विपक्ष लगातार सवाल खड़े कर रही है जिस पर आज वार करते हुए बीजेपी नेता अनिल गोयल ने कहा कि आज तक ऐसा कोई भी कार्य नहीं है जो मोदी जी द्वारा किया गया हो और उस पर विपक्ष ने तंज न कसा हो जो विपक्ष स्वच्छता अभियान की निंदा कर सकता है जो देश के त्योहारों की निंदा कर सकता है इससे निंदा का मामला ही खत्म हो जाता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का केदारनाथ दौरा एक अध्यात्मिक दौरा था